नाबार्ड में 'असिस्टेंट मैनेजर' के 150 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 3 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने ग्रुप-ए में 'असिस्टेंट मैनेजर' (ग्रामीण विकास बैंकिंग सर्विस/राजभाषा सर्विस/लीगल सर्विस) के 150 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर बीटेक, एमटेक, बीएससी, एमबीए, बीबीए, बीबीएम, पीएचडी, सीए, एलएलएम और पोस्ट ग्रेजुएट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 3 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सिर्फ नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nabard.org के जरिए ही होगा। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।


महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 15 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 फरवरी 2020
पहले चरण की प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा- 25 फरवरी 2020


रिक्त पदों की संख्या
















































































असिस्टेंट मैनेजर (ग्रामीण विकास बैंकिंग सर्विस)
जनरल69
जनरल एग्रीकल्चर04
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग03
फूड/डेयरी प्रोसेसिंग03
लैंड डेवलपमेंट- सॉइल साइंस03
एन्वायरमेंटल इंजीनियरिंग/साइंसेस04
एग्रीकल्चर मार्केटिंग/एग्री बिजनेस मैनेजमेंट02
जियो इंफोर्मेटिक्स02
एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स/इकोनॉमिक्स05
इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी12
चार्टर्ड अकाउंटेंट08
कंपनी सेक्रेट्री03
फायनेंस16
ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट03
स्टेटिस्टिक्स02
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा)08
असिस्टेंट मैनेजर (लीगल)03
कुल पद150


आयुसीमा (1 जनवरी 2020 को)- 21 से 30 साल के बीच


अधिकतम आयुसीमा में छूट

























ओबीसी3 साल
एससी/एसटी5 साल
दिव्यांग (सामान्य)10 साल
दिव्यांग (ओबीसी)13 साल
दिव्यांग (एससी/एसटी)15 साल

आवेदन शुल्क राशि


एससी/एसटी/दिव्यांग- 150 रु
अन्य सभी आवेदकों के लिए- 800 रु


पारिश्रमिक


पे-स्केल- 28150-1550(4)-34350-1750(7)-46600-EB-1750(4)-53600-2000(1)-55600 स्केल के अनुसार 28150 रुपए प्रति महीना+अन्य सुविधाएं


आवेदन के चरण


1. आवेदन रजिस्ट्रेशन
2. आवेदन शुल्क राशि का भुगतान
3. कागजात स्कैन और अपलोड


चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद होगा।


महत्वपूर्ण नोट: आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी दिशा-निर्देश अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।