खेल डेस्क. भारत के खिलाफ होने वाले डे-नाइट टेस्ट के दौरान ओस की समस्या से निपटने के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज गुलाबी गेंद को पानी में डुबोकर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। इस बात का खुलासा टीम के स्पिनर मेहदी हसन ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेलने को लेकर वे बिल्कुल भी तनाव में नहीं है और टीम के सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं।
हसन ने कहा, 'ये हमारे लिए एक नया अनुभव होगा, हर कोई डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए उत्साहित है। हम तनाव में नहीं हैं। तेज गेंदबाज आने वाले दिनों में भी गेंद को पानी में डुबोकर अभ्यास करना जारी रखेंगे। मेरी राय में गेंद जब गीली होती है, तब थोड़ा ज्यादा फिसलती है।' उन्होंने कहा, 'मैंने गुलाबी गेंद के साथ अभ्यास किया है, ये थोड़ा ज्यादा घूम रही थी। साथ ही लाल गेंद के मुकाबले गुलाबी गेंद थोड़ी ज्यादा स्विंग कर सकती है। हमें गुलाबी गेंद से अभ्यास करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, लेकिन हम अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि मैच के लिए तैयार हो सकें।'
रन बनाने के लिए सेट होना होगा
गुलाबी गेंद से अभ्यास के बारे में उन्होंने कहा, 'ये गेंद भारी लग रही है और जब इसका संपर्क बैट से होता है तो ये तेजी से जाती है। मुझे लगता है कि गुलाबी गेंद शुरू से ही स्विंग करेगी। इसे खेलने के लिए क्रीज पर सेट होना जरूरी होगा। अगर बल्लेबाज पिच पर जम जाते हैं तो उनके लिए रन बनाना आसान हो जाएगा।' गुलाबी गेंद से स्पिनर्स को मदद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'इस गेंद से स्पिनर्स को थोड़ा ज्यादा उछाल और घुमाव मिल सकता है। हम लोग फ्लड लाइट्स में अभ्यास कर रहे हैं और सभी स्तरों पर अभ्यास की कोशिश कर रहे हैं। आगामी डे-नाइट टेस्ट के लिए हर कोई सकारात्मक और उत्साहित है।'
भारत ने जीता पहला टेस्ट
मेहदी हसन ने अपने करियर में 21 टेस्ट मैचों में 90 विकेट लिए हैं। वहीं 38 वनडे में 37 विकेट और 13 टी20 मैचों में 4 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। भारत ने इंदौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हरा दिया था। मेजबान टीम ने ये मैच तीसरे दिन ही जीत लिया था। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता में गुलाबी गेंद से डे-नाइट खेला जाएगा।
विराट और रहाणे सबसे पहले कोलकाता पहुंचे
सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंच गए। ये दोनों सबसे पहले यहां पहुंचे, टीम के बाकी खिलाड़ी अलग-अलग हिस्सों में आएंगे। ईशांत शर्मा मंगलवार की रात को जबकि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा सबसे आखिरी में यानी बुधवार को पहुंचेंगे।