क्रिकेट / बैन के बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ का अर्धशतक; दर्शकों की तरफ इशारा करने पर ट्रोल हुए

खेल डेस्क. प्रतिबंधित दवा के सेवन की वजह से 8 महीने का बैन झेलने वाले पृथ्वी शॉ की मुंबई टीम में वापसी हो गई। रविवार को उन्होंने असम के खिलाफ 39 गेंद पर 63 रन की पारी खेली। इसके बाद दर्शक दीर्घा की तरफ बल्ला दिखाते हुए हाथ से इशारा किया। वो ये कहना चाहते थे कि उनका बल्ला बोलता है। बहरहाल, इस युवा बल्लेबाज का यह अंदाज क्रिकेट फैन्स को अहंकार की तरह दिखा और इसे पसंद नहीं किया गया। ट्विटर पर कई लोगों ने शॉ को नसीहत भी दी।