प्रयागराज / गाड़ी पार्किंग को लेकर दो गुटों में मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी में दिखे हमलावर

यागराज. सिविल लाइंस इलाके में बुधवार रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। 


दरअसल, सिविल लाइन इलाके में कॉफी हाउस के पास पार्किंग स्टैंड है। यहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर बुधवार रात दो गुट आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर जमकर हमला बोला गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची, लेकिन आरोपी भाग गए। पुलिस ने मौके से एक बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान जारी है। उन्हें पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।